झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामूहिक स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन, सीएम- शिक्षा मंत्री तक पहुंचाई जाएगी बात - झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ का आंदोलन

रांची में झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामूहिक स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री- शिक्षा मंत्री तक बात पहुंचाई जाएगी.

ranchi news
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

By

Published : Jul 25, 2020, 9:04 PM IST

रांची:एक बार फिर झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सामूहिक अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन करने का मन बनाया है. इस बार उनका आंदोलन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा. दो चरणों में सोशल मीडिया पर यह आंदोलन किया जाएगा और सरकार को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.


सोशल मीडिया पर किया जाएगा आंदोलन
झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ की तरफ से लगातार सामूहिक अंतर जिला स्थानांतरण की मांग की जाती रही है. एक बार फिर शिक्षक संघ की ओर से अपनी इसी मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किए जाने को लेकर सहमति बनी है. लेकिन इस बार आंदोलन का तरीका कुछ अलग होगा. प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन करने का मन बनाया है.


इसे भी पढे़ं-रांचीः वाटर फिल्टर प्लांट मशीन में फंसने से बच्ची की मौत, दूसरा गंभीर


सोशल मीडिया का लिया जा रहा सपोर्ट
शिक्षक संघ का मानना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. ऐसे में उन तक आवाज पहुंचाने के लिए इस कोरोना काल में सोशल मीडिया का सपोर्ट किया जा रहा है. दो चरण में यह आंदोलन होगा. पहला चरण 28 और 29 जुलाई को ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर आंदोलन का आगाज किया जाएगा और दूसरे चरण में 4 और 5 अगस्त को फेसबुक के माध्यम से अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा जाएगा.


सौंपा जाएगा ज्ञापन
आंदोलन की कड़ी में संग्रहित डाटा के साथ शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री को स्थानांतरण पर मांग पत्र सौंपा जाएगा. अगर फिर भी सरकार उनके इस मांग को लेकर निर्णय नहीं लेती है, तो झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ बाध्य होकर आंदोलन की रणनीति अलग तरीके से बनाएगी और वह आंदोलन जोरदार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details