रांची: मणिपुर की घटना के विरोध में झारखंड में भी कई राजनीतिक दल लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर राजधानी रांची में शनिवार को वामदल की महिला विंग और अन्य महिला संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस विरोध-प्रदर्शन में बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हुईं. इस दौरान महिलाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मणिपुर के सीएम को बर्खास्त करने की मांग की.
Protest In Ranchi: मणिपुर घटना के विरोध में रांची में महिला संगठनों का प्रदर्शन, कहा-मणिपुर सीएम को गिरफ्तार कर जनता के साथ न्याय करें केंद्र सरकार - आदिवासी बहुल राज्यों में जातिय हिंसा
वामदल की महिला विंग और अन्य महिला संगठनों की ओर से मणिपुर घटना के विरोध में रांची में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वाम दल की नेत्रियों ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए और मणिपुर के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग की.
राजनीति साधने के लिए महिलाओं का उपयोग कर रही भाजपाःप्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सामाजिक कार्यकर्ता और वाम दल की नेत्री वास्वी कीड़ो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति साधने के लिए महिलाओं का उपयोग कर रही है. उन्होंने मणिपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातीय हिंसा करा कर वहां पर तनाव पैदा करना चाहती है, ताकि भाजपा डिवाइड एंड रूल पॉलिसी के तहत राज करते रहे. उन्होंने भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यदि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की बेटी और देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के साथ ऐसा हो तो उन्हें कैसा लगेगा.
मणिपुर के पहाड़ों से आदिवासियों को भगाने चाहती है भाजपाः वाम दल की नेत्री वास्वी कीड़ो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को भाजपा के नेताओं के द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर के पहाड़ों पर रहने वाले आदिवासियों को हटाने के लिए क्षेत्र में हजारों की संख्या में हथियार सप्लाई की जा रही है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मणिपुर के पहाड़ों पर मिलने वाले खनिज संपदा को कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचना चाहती है, जिसका विरोध पहाड़ों पर रहने वाले आदिवासी करते हैं.
मणिपुर के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांगःपहाड़ों पर रहने वाले आदिवासी समाज को डराने के लिए समाज की महिलाओं और पुरुषों के साथ बदसलूकी कर उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज से ही नहीं, बल्कि वर्षो से आदिवासी बहुल राज्यों में जातिय हिंसा फैला कर महिलाओं को बदनाम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देश की थोड़ी भी चिंता है तो वह मणिपुर के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर वहां की जनता के साथ न्याय करें.