रांची: झारखंड में पहले से ही टेट पास सहायक अध्यापक, आहर्ता परीक्षा पास पारा शिक्षक, पंचायत स्वयंसेवक, कृषक मित्र का आंदोलन अलग अलग मांगों को लेकर चल रहा है. अब इसमें राज्य के चौकीदारों और दफादारों के एक वर्ग का नाम भी शामिल हो गया है.
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर वर्तमान और पूर्व में चौकीदार की सेवा दे चुके लोग इस धरना प्रदर्शन में शामिल हैं. शनिवार के प्रदर्शन में शामिल गुमला जिले के चौकीदार शुभजगत गोप ने कहा कि चौकीदारों के लिए निर्धारित कार्य के साथ साथ पुलिस अधिकारी अलग-अलग तरह के काम दे दिया जाता है. हर दिन थाना आकर हाजिरी देने को कहा जाता है जो गलत है. एवजी नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्व के अनुसार जारी रखने, सेवा विमुक्त किये गए चौकीदारों की पुनः नियुक्ति सहित छह सूत्री मांग के लिए राज भवन के समक्ष पिछले दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की छह सूत्री मांगः राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे चौकीदारों दफादारों की मांगें इस प्रकार हैं. 01 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में जारी चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्व की तरह जारी रखा जाये. राज्य में कोई न कोई कारण बताकर सेवा से विमुक्त किये गए करीब 450 चौकीदारों-दफादारों को सरकार फिर से बहाल करे. सरकार, एवजी नियुक्ति की प्रक्रिया में आने वाली कानूनी बाधा को दूर करने के लिए अध्यादेश लाये या फिर विधानसभा से झारखंड ग्राम चौकीदार संशोधन विधेयक- 2023 पारित कराए. राज्य के अलग अलग जिलों में एवजी चौकीदार के पदों पर सामान्य नियुक्ति की प्रक्रिया को रोक दी जाए और विज्ञापन रद्द किया जाए. नियमावली के अनुसार 100-120 आवासीय घरों को इकाई मानकर चौकीदार की नियुक्ति की जाए. झारखंड पुलिस के तरह पर राज्य के चौकीदारों-दफादारों को भी 12 की जगह 13 महीने का वेतन और 10 हजार सालाना वर्दी भत्ता दिया जाए. इसके अलावा कार्यरत चौकीदारों के लिए निर्धारित कार्यों से अधिक और अन्य काम लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
क्या है एवजी चौकीदार नियुक्ति और सेवा विमुक्ति का मामलाः दरअसल, चौकीदारों का यह मामला संयुक्त बिहार के समय से ही चला आ रहा है. समय समय पर तत्कालीन बिहार और बाद में झारखंड की सरकार ने इस पर अपने अपने हिसाब से फैसले लिए जिसका नफा नुकसान इन चौकीदारों-दफादारों को उठाना पड़ा. पहले चौकीदारी व्यवस्था में नए चौकीदार की बहाली वंशवादी व्यवस्था के तहत की जाती थी. जिसमें किसी चौकीदार की सेवा समाप्त होने या उनकी मृत्यु पर चौकीदार परिवार से ही कोई एक व्यक्ति चौकीदार हो जाता था.