रांचीः बीआईटी मेसरा में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. मामले को लेकर एक तरफ जहां विद्यार्थी आक्रोशित हैं तो वहीं संस्थान ऑफलाइन परीक्षा के फेवर में अभी भी है. उन्होंने आंदोलनकारी परीक्षार्थियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ेंःबीआईटी मेसरा कैंपस में विद्यार्थियों का हंगामा, ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
रांची के बीआईटी मेसरा में छात्रों का आंदोलन जारी, कर रहे ऑनलाइन परीक्षा की मांग - ऑनलाइन परीक्षा की मांग
रांची के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बीआईटी मेसरा में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
छात्रों का प्रदर्शन जारीः राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. प्रबंधन के खिलाफ लगातार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर कॉलेज कैंपस में जारी है. विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सेशन में ऑनलाइन पढ़ाई हुई है और प्रबंधन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का फरमान सुनाया गया है. मामले को लेकर विद्यार्थियों का संस्थान परिसर पर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. इसके बावजूद संस्थान की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए. ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन कर प्रबंधन विद्यार्थियों का भविष्य खराब करना चाहती है.
जारी रहेगा आंदोलनःमामले को लेकर विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर से भी चर्चा की गई है लेकिन उन्होंने उल्टे मामले में विद्यार्थियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. 3 घंटे से अधिक समय तक चली परिचर्चा के दौरान कुलपति ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने को लेकर असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा है कि तकनीकी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन अगर आयोजित होगी तो बेहतर होगा. हालांकि संस्थान के तमाम विषयों के विद्यार्थी प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा की लगातार मांग कर रहे हैं और मांग पूरी नहीं होने तक इस आंदोलन को जारी रखने की बात भी कही है.