रांची: जिले में जल संकट को लेकर लगातार राजनीतिक दल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग ने खाली बाल्टी के साथ बुधवार को रांची नगर निगम का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजधानी में पिछले दिन पानी की वजह से छुरेबाजी तक की नौबत आ गई थी. जिस वजह से नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में पानी टैंकर मुहैया कराया जा रहा है. फिर भी आम लोगों की प्यास बुझाने में निगम असफल साबित हो रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है और इसी के तहत झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग ने भी नगर निगम का घेराव कर अपना आक्रोश जाहिर किया है.