झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर जेवीएम का प्रदर्शन, बाल्टी लेकर किया निगम का घेराव - झारखंड न्यूज

रांची में जल संकट को लेकर जेवीएम ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पानी की समस्या को लेकर रघुवर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार आम जनता की प्यास बुझाने में नाकाम है.

पानी की समस्या को लेकर जेवीएम का प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2019, 11:30 PM IST

रांची: जिले में जल संकट को लेकर लगातार राजनीतिक दल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग ने खाली बाल्टी के साथ बुधवार को रांची नगर निगम का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरा वीडियो

राजधानी में पिछले दिन पानी की वजह से छुरेबाजी तक की नौबत आ गई थी. जिस वजह से नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में पानी टैंकर मुहैया कराया जा रहा है. फिर भी आम लोगों की प्यास बुझाने में निगम असफल साबित हो रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है और इसी के तहत झारखंड विकास मोर्चा की महिला विंग ने भी नगर निगम का घेराव कर अपना आक्रोश जाहिर किया है.

झारखंड विकास महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव ने पानी की समस्या को लेकर रघुवर सरकार को घेरते हुए कहा है कि आम जनता सरकार से पानी मांगती है, और सरकार विकास की बात करती है. राज्य के मुख्यमंत्री रांची को सिंगापुर बनाने की बात करते हैं. लेकिन आम जनता की प्यास बुझाने में नाकाम हैं.

उन्होंने कहा कि आम जनता को पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है और टैक्स वसूला जा रहा है. यह कैसा विकास हो रहा है. उन्होंने रघुवर सरकार को चेतावनी दी है कि आम जनता की बुनियादी सुविधा में शुमार पानी की समस्या का जल्द निदान नहीं होता है तो जेवीएम पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details