झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी से ईसाई समुदाय में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन - भीमा कोरेगांव हिंसा मामला

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का ईसाई समुदाय का कड़ा विरोध किया. कई ईसाई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. राजधानी में इसके विरोध में मानव श्रृंखला बनाई गई.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 16, 2020, 8:25 PM IST

रांचीः झारखंड का ईसाई समुदाय इन दिनों जांच एजेंसी NIA के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. यह प्रदर्शन आज भी राजधानी रांची में हुआ. दरअसल NIA 8 अक्टूबर को रांची से 83 वर्षीय बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई.

फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध.

फादर स्टेन की गिरफ्तारी महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा 2018 मामले में हुई है और NIA ने इस मामले में अब तक देश में 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. फादर स्टेन की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड में ईसाई समुदाय के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी NIA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी कड़ी में शनिवार को राजभवन तक न्याय मार्च की भी तैयारी है. फादर स्टेन स्वामी लगातार राज्य के आदिवासियों एवं मूलवासियों के हक में आवाज उठाते रहे हैं, विस्थापन, कॉर्पोरेट द्वारा संसाधनों की लूट और विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर उन्होंने मुखर होकर काम किया है.

झारखंड की भाजपा सरकार द्वारा सीएनटी एसपीटी कानून एवं भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में हुए जनविरोधी संगठनों का लगातार मुखरता से विरोध करते आए हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची: स्टेन स्वामी के मुद्दे पर बीजेपी ने चर्च को लिया आड़े हाथ, कहा- अदालत की कार्रवाई में नहीं करें हस्तक्षेप

यहां तक की पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा गांव की जमीन को लैंड बैंक में डालकर कोर्ट के हवाले करने की भी जमकर मुखालफत की थी.इन सभी कार्यों की वजह से इस स्टेन को फर्जी मुकदमा के तहत गिरफ्तार किया गया. इसलिए इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य यही है कि निर्दोष स्वामी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details