रांची:झारखंड सरकार की ओर से जेपीएससी की नई नियमावली को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. अब पीटी के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जेपीएससी के अगले परीक्षा से इसे लागू कर दिया जाएगा, लेकिन अब इस नियमावली का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने इस नियमावली को विसंगतियों से भरा बताया है.
जेपीएससी की नई नियमावली का विरोध शुरू, अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जेपीएससी की नई नियमावली को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई है. अब पीटी के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. यह कट ऑफ अनरिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए होगा. इसके साथ ही सर्विस एजुकेशन में भी जरूरी कई बदलाव किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं: कुलपति और सिंडिकेट सदस्यों को छात्रों ने परिसर में घुसने से रोका, विरोध के चलते VBU सिंडिकेट की बैठक रद्द
प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की मांग
जेपीएससी के अभ्यर्थियों की मानें तो प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण खत्म कर दिया गया है जो पिछली जेपीएससी में विवाद और विलंब का सबसे बड़ा कारण बना था, झारखंड सरकार और उनके अधिकारियों को एक ही बात बार-बार बताना पड़ता है, पहली से चौथी जेपीएससी के तर्ज पर प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण दिया जाए, ताकि झारखंड के आदिवासी मूलवासी मुख्य अधिकारी बन सके.