झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची मेन रोड में ई-रिक्शा बैन किए जाने पर चालकों का विरोध, नगर आयुक्त ने सिटी बसों की संख्या बढ़ाने को कहा

रांची मेन रोड में ई-रिक्शा बैन किए जाने के बाद नाराज रिक्शा चालक लगातार नगर निगम को आंदोलन करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, नगर आयुक्त ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक के बीच 5 और सिटी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.

विरोध करते ई-रिक्शा

By

Published : Sep 3, 2019, 10:44 PM IST

रांची: नगर निगम द्वारा मेन रोड में ई-रिक्शा को बैन किए जाने के बाद 1 सितंबर से सिटी बस की सेवा शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद से नाराज ई-रिक्शा चालक नगर निगम के खिलाफ लगातार आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने सिटी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

मेन रोड में 10 की जगह 15 सीटी बसों का होगा परिचालन

रांची मेन रोड में ई-रिक्शा का बैन करने के बाद नगर निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक के बीच 10 सिटी बसें चलाई जा रही है. जिसमें मात्र 5 रुपये भाड़ा चुका कर यात्री सफर कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने 5 और सिटी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं, ई-रिक्शा बंद होने से नाराज चल रहे चालकों द्वारा लगातार नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- टिकट को लेकर बीजेपी में मची होड़, सभी नेता बता रहे खुद को दावेदार

इस कारण से बंद हुआ मेन रोड में ई-रिक्शा

नगर आयुक्त मनोज कुमार ने ई-रिक्शा के परिचालन के लिए मेन रोड को छोड़कर 27 अन्य रूटों पर ई-रिक्सा चलाने का सुझाव मांगा है. ई-रिक्सा के परिचालन को बैन किए जाने पर मंगलवार को नगर आयुक्त ने कहा कि अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक के बीच मात्र 60 ई-रिक्शा आवंटित थे, जबकि इस रूट में 200 से 300 ई-रिक्शा को गलत तरीके से चलाया जा रहा था. जिससे मेन रोड में यात्रियों को काफी जाम का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा है कि ई-रिक्शा चलाने के लिए चालकों से अन्य 27 रूटों के लिए सुझाव मांगे गए हैं, जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से बैन किये गए 60 ई-रिक्शा चालकों को रूट आवंटित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- ऐतिहासिक है गोरखपुर का चौरा-चौरी कांड, गांधी ने वापस लिया था असहयोग आंदोलन

ई-रिक्शा चालकों ने दिया आंदोलन की चेतावनी

वहीं, ई-रिक्शा चालकों द्वारा नगर निगम के इस निर्णय के बाद लगातार विरोध जता रहे हैं. ई-रिक्शा संघ की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी ई-रिक्सा चालक नगर निगम के इस फरमान के विरोध में आंदोलन शुरू करेंगे. संघ के अध्यक्ष शकील राइन ने कहा है कि 5 सितंबर को परिवहन सचिव का बिरसा चौक के पास घेराव करेंगे. साथ ही 7 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के पास भी आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details