झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में बंधु तिर्की के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति, बताया स्वयं को निर्दोष - रांची समाचार

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की समेत राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद समेत पांच आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के मामले पर बंधु तिर्की ने कहा है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और जीत सच्चाई की ही होगी.

बंधु तिर्की

By

Published : Aug 25, 2019, 7:54 PM IST

रांची:34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की ने स्वयं को निर्दोष बताया है. बता दें कि इस मामले में बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद समेत पांच आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-नेशनल गेम्स घोटाला: बंधु तिर्की, आरके आनंद समेत 5 के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति


क्या कह रहे हैं बंधु तिर्की
पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने रविवार को 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की एसीबी जांच के सवाल पर कहा है कि यह जांच कोई नई बात नहीं है और उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. निश्चित रूप से उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार और एंटी करप्शन ब्यूरो को लगता है तो जो संपत्ति और जो राशि है उसे पब्लिक डोमेन में रख लेना चाहिए. इन पैसों के बारे में उन्हें ही बताना चाहिए कि कहां-कहां संपत्ति है और किस-किस के खाते में पैसे रखे गए हैं.


क्या है मामला
बता दें कि वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था. जिसमें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के पहले खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए थे. उसके बाद खेल विभाग से एसीबी ने अभियोजन चलाने की स्वीकृति मांगी थी. जिस पर खेल विभाग ने सहमति दे दी है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details