रांची: पूरे झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. आम जनजीवन गर्मी और लू से परेशान हैं. इसमें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए एक बार फिर स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है. स्कूलों के टाइमिंग को लेकर विभाग ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री की अनुमति मिलते ही एक बार फिर स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand Weather Updates: गर्मी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी
क्या है प्रस्ताव:शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक स्कूलों में 12:00 बजे की जगह 10:30 बजे ही छुट्टी हो जाए तो बेहतर होगा. प्रस्ताव में कहा गया है कि स्कूलों का संचालन सुबह 6:00 बजे से 10:30 बजे तक किया जाए, तो विद्यार्थी समय पर घर पहुंच पाएंगे. वे भीषण गर्मी और लू की चपेट में भी नहीं आएंगे. शिक्षा मंत्री की ओर से इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव को लेकर तैयारी भी की जा रही है. मालूम हो, गर्मी के कारण झारखंड में तीसरी बार स्कूलों की समय सारणी बदली जा सकती है. भीषण गर्मी और लू की वजह से इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग निर्णय ले रहा है.
लगातार बच्चे हो रहे बीमार:वर्तमान में स्कूलों का संचालन सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक हो रहा है. इसके बावजूद गर्मी के कारण बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल बसों में बच्चे घंटों रह जा रहे हैं. सड़कों पर जाम और अव्यवस्था के कारण बच्चों को और समस्या हो रही है. लगातार बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. अभिभावक परेशान हैं और इसी परेशानी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को स्कूलों के समय सारणी में बदलाव को लेकर एक बार फिर प्रस्ताव भेजा गया है.
मिड डे मील को लेकर होगी परेशानी:हालांकि, प्रस्ताव के मुताबिक स्कूलों के समय सारणी पर सरकारी स्कूलों में मिड डे मील को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति में है. जानकारी मिल रही है कि छुट्टी होने के तुरंत बाद 10:30 बजे बच्चों को सरकारी स्कूलों में मिड डे मील देने की व्यवस्था करने की योजना भी तैयार की जा रही है.