झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बनेगा नया कंट्रोल रूम, डीजीपी ने किया निरीक्षण

रांची में नए कंट्रोल रूम बनाने को लेकर जरूरत है. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एचईसी इलाके में जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रस्ताव रखा है. हालांकि पुलिस मुख्यालय को नए सिरे से विकसित करना है.

फाइल फोटो- डीजीपी

By

Published : Nov 7, 2019, 3:19 AM IST

रांचीः राजधानी में नए कंट्रोल रूम बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. बुधवार को डीजीपी कमलनयन चौबे ने नए कंट्रोल रूम के लिए जगन्नाथपुर थाना के समीप स्थित जमीन का निरीक्षण किया. बता दें कि नए कंट्रोल रूम के लिए 2 एकड़ जमीन की जरूरत है.

फाइल फोटो- डीजीपी

जानकारी के मुताबिक एचईसी इलाके में स्मार्ट सिटी, विधानसभा परिसर, नए सचिवालय, नए हाईकोर्ट भवन बन रहे हैं. ऐसे में नई जरूरतों को देखते हुए अलग से एक कंट्रोल रूम बनाना है. जगन्नाथपुर थाना के बगल में स्थित जमीन पर नए कंट्रोल रूम का निर्माण कराया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इस जमीन के अधिग्रहण के लिए एचईसी से पत्राचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड

एचईसी इलाके में 19 एकड़ जमीन की जरूरत

राज्य पुलिस मुख्यालय ने एचईसी से कुल 19 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया है. वर्तमान पुलिस मुख्यायल को नए सिरे से विकसित करना है. पुलिस मुख्यालय में सीआईडी, डाटा सेंटर और पुलिस की तमात विंग के लिए बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के पीछे की जमीन का भी अधिग्रहण किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details