रांचीः राजधानी में नए कंट्रोल रूम बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. बुधवार को डीजीपी कमलनयन चौबे ने नए कंट्रोल रूम के लिए जगन्नाथपुर थाना के समीप स्थित जमीन का निरीक्षण किया. बता दें कि नए कंट्रोल रूम के लिए 2 एकड़ जमीन की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक एचईसी इलाके में स्मार्ट सिटी, विधानसभा परिसर, नए सचिवालय, नए हाईकोर्ट भवन बन रहे हैं. ऐसे में नई जरूरतों को देखते हुए अलग से एक कंट्रोल रूम बनाना है. जगन्नाथपुर थाना के बगल में स्थित जमीन पर नए कंट्रोल रूम का निर्माण कराया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इस जमीन के अधिग्रहण के लिए एचईसी से पत्राचार किया जाएगा.