रांची: पारा शिक्षकों के लिए तैयार किये जा रहे कल्याण कोष को लेकर एक बार फिर आमसभा की बैठक होगी. इस बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तैयार प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़े-सोशल मीडिया पर सीएम से रोजगार पर सवाल, अभ्यर्थियों ने पूछा-क्या हुआ तेरा वादा, वादा तेरा वादा
शिक्षकों ने रखी हैं कई मांगें
बता दें कि पारा शिक्षकों ने कल्याण कोष के तहत दुर्घटना और सामान्य मृत्यु पर कल्याण कोष के सदस्यों को 5 लाख रुपये देने के प्रावधान की मांग की गई है. इसके अलावा सेवानिवृत्त होने पर न्यूनतम 5 लाख रुपये दिए जाने, बच्चों के उच्च शिक्षा और बेटी की शादी के लिए न्यूनतम 3 लाख रुपये और गंभीर बीमारी होने पर लागत राशि के अनुरूप राशि उपलब्ध कराने जाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक अगले माह के अंत तक बैठक में इस पर विचार किया जाएगा. शिक्षा विभाग पारा शिक्षकों की मांग के अनुरूप कल्याण कोष में बदलाव किए जाने से पड़ने वाले वित्तीय भार का आकलन हो रहा है और इसी के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है.
सीएम सोरेन हो सकते हैं शामिल
कल्याण कोष प्रस्ताव लगभग तैयार हैं, जिसके तहत कार्यकाल के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को 5 लाख रुपये, असाध्य रोग के लिए 1 लाख रुपये, कार्य अवधि के दौरान दुर्घटना, विकलांग होने पर डेढ़ लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान तैयार किया गया है. दूसरी ओर बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दो लाख रुपये भी देने को लेकर प्रस्ताव है. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं.