रांची: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिल गई है. प्रमोशन के बाद अनुराग गुप्ता को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. इससे पहले वह एडीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.
अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिली प्रोन्नति, डीजी ट्रेनिंग बने, दो डीएसपी की भी हुई पोस्टिंग - Jharkhand News
आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता का प्रमोशन हो गया है. प्रमोशन के बाद अनुराग गुप्ता को डीजी ट्रेनिंग की जिम्मेवारी दी गई है.
अधिसूचना जारी:आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता के प्रमोशन से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राज्य सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार ने ट्रेनिंग एडीजी के पद को उत्क्रमित किया है. राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश दिया है कि उनके पद पर योगदान देने के बाद से उन्हें यह वेतनमान मिलेगा. गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी ए नटराजन के सेवानिवृत होने के बाद डीजी रैंक का एक पद रिक्त था.
दो डीएसपी का तबादला:वहीं, राज्य सरकार ने गुरुवार को डीएसपी रैंक के दो अफसरों का भी तबादला किया है. एसटीएफ के डीएसपी आलोक रंजन का तबादला करते हुए उन्हें सीसीआर देवघर में डीएसपी बनाया गया है. वहीं राजमहल के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए एसीबी का डीएसपी बनाया गया है. तबादला आदेश के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने मूवमेंट आर्डर जारी कर दिया है. अफसरों को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.