रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 129 पदाधिकारियों के लिए अचछी खबर हैं. कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने वर्तमान धारित पद को एसडीओ या समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है. इसका आर्थिक लाभ दिनांक 24 दिसंबर 2020 से देय होगा.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के 129 पदाधिकारियों की हुई प्रोन्नति, दिसंबर 2020 से मिलेगा वित्तीय लाभ, डेढ साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई - झारखंड न्यूज
कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 129 पदाधिकारियों के प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन का लाभ 24 दिसंबर 2020 से ही मिलेगा.
दरअसल, 24 दिसंबर 2020 को विभाग की प्रोन्नति समिति की बैठक में 132 पदाधिकारियों की प्रोन्नति की अनुशंसा की गई थी. लेकिन डॉ ज्योति कुमार सिंह, अशोक कुमार चोपड़ा और अनिल कुमार सिंह पर चल रही विभागीय कार्रवाई के कारण सिर्फ 129 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गई. इस सूची में दो पदाधिकारी ऐसे हैं जो सेवा में नहीं हैं. आशफ अली 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि राहुल वर्मा का कोविड संक्रमण की वजह से 25 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था. अब इन पदाधिकारियों का ग्रेड पे 5400 से बढ़कर 6600 हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस अधिकार को पाने के लिए झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाकारियों को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी है. 24 दिसंबर 2020 को सरकार के सभी सेवाओं और पदों में प्रोन्नति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगी दी गई थी. लेकिन विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा को आधार बनाकर राजकिशोर प्रसाद और रश्मि लकड़ा ने झारखंड हाई कोर्ट में रिट पिटिशन फाइल किया था. इसपर 3 जनवरी 2022 को हाई कोर्ट ने प्रोन्नति सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया था. इसी आलोक में 3 जून 2022 को पत्रांक 3463 के जरिए प्रोन्नति पर जारी स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि प्रोन्नति का लाभ लेने वाले 129 पदाधिकारियों की सूची में जेपीएससी फर्स्ट, जेपीएससी सेकेंड और जेपीएससी थर्ड बैच के पदाधिकारी शामिल हैं. हालाकि अभी भी कई विभागों में प्रोन्नति का मामला लटका हुआ है.