झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर वादों की बजट सत्र में दिखेगी झलक, सरकार की ओर से किए जाएंगे सभी वादे पूरे

झारखंड की हेमंत सरकार 28 फरवरी को अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के लगभग 80% वादे एक समान हैं और सत्र में इन वादों को पूरा करने की पहल की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. बल्कि जो पार्टी वादा करती है, उसे पूरा करती है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर वादों की बजट सत्र में दिखेगी झलक, सरकार की ओर से किए जाएंगे सभी वादे पूरे
विधानसभा भवन

By

Published : Feb 27, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 6:27 PM IST

रांचीः 28 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में जनता से किए गए वादों की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के लगभग 80% वादे एक समान हैं और सत्र में इन वादों को पूरा करने की पहल की जाएगी.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. बल्कि जो पार्टी वादा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि महज 60 दिन ही सरकार बनने के हुए हैं. लेकिन फिर भी घोषणा पत्र के जरिए जनता से किए गए वादों की झलक बजट सत्र में देखने को मिलेगी और जनता के हित मे बजट होगा. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने उम्मीद जताई है कि राज्य की जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ गठबंधन सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है. उस भरोसे और विश्वास पर बजट के माध्यम से सरकार खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि ये लंबा बजट सत्र अर्थपूर्ण होगा और जनता के उम्मीदों के अनुरूप होगा.

Last Updated : Feb 27, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details