रांची:आज वेलेंटाइन वीक का प्रॉमिस डे है. इस दिन कपल्स एक दूसरे से कई सारे वादे करते हैं. वेलेंटाइन वीक के पांचवां दिन युवाओं के लिए खास माना जाता है, क्योंकि आज ही के दिन एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती हैं.
हालांकि युवाओं का इस प्रॉमिस डे को लेकर अलग-अलग मानना भी है. कोई अपने दोस्त से कुछ वादा करते हैं, तो कोई अपने पार्टनर से प्रॉमिस लेते हैं, तो कोई अपने पिता को प्रॉमिस करके कई सारी दिल की बात बताते हैं. राजधानी रांची के युवा इस प्रॉमिस डे को अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:-मैट्रिक पहले दिन की परीक्षा हुई समाप्त, परीक्षार्थियों ने कहा- शुरुआत रही अच्छी
वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है. आज वेलेंटाइन वीक के तहत प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है. इसलिए यह दिन युवाओं के लिए खास माना जाता है. कपल्स एक दूसरे का साथ निभाने की प्रॉमिस कर रहे हैं, तो दोस्त एक दूसरे का साथ देने का वादा कर रहे हैं. युवाओं की माने तो आज का दिन प्रॉमिस करने का दिन है. रिश्ता चाहे किसी से भी हो और कैसा भी हो. आप अपने पार्टनर या अपने अपोजिट रिश्ते को प्रॉमिस कर कई वादे निभा सकते हैं. आज वादा निभाने और करने का ही दिन है. वेलेंटाइन वीक का यह दिन कई मायनों में खास माना जाता है, क्योंकि आज ही के दिन ही एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती है. इसे लेकर राजधानी रांची के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है, युवा एक दूसरे के साथ वादा करते दिखे और एक दूसरे को वादा निभाने की बात भी कही.
वेलेंटाइन वीक के इस दिन के कई मायने हैं. युवाओं की माने तो किसी भी रिश्ते के साथ आप सहज रह सकते हैं. वादा कर अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं और यह दिन वेलेंटाइन वीक के लिए खास दिन होता है, क्योंकि आज ही के दिन तो प्रॉमिस किये जाते हैं.