रांचीःरांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर के तहत ओरियंटेशन प्रोग्राम, कंडक्शन प्रोग्राम और रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. 18 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित इस कोर्स में देश-विदेश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
RU ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट सेंटर से संचालित हो रहे तीन प्रोग्राम , देश-विदेश के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - रांची विश्वविद्यालय में ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट सेंटर
रांची विश्वविद्यालय देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त रूप से अपनी इकाई ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट सेंटर के तहत तीन तरह के प्रोग्राम संचालित कर रहा है. 18 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित इस कोर्स में देश-विदेश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
![RU ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट सेंटर से संचालित हो रहे तीन प्रोग्राम , देश-विदेश के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा programs organized under the human resources development center at ranchi university](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10709706-177-10709706-1613835157252.jpg)
इसे भी पढ़ें-लंदन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिखेगी असुर भाषा, DSPMU से होगा लाइव प्रसारण
रांची विश्वविद्यालय देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त रुप से अपने इकाई ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट सेंटर के तहत तीन तरह के प्रोग्राम संचालित कर रहा है. इसके तहत कंडक्शन प्रोग्राम, ओरियंटेशन प्रोग्राम और रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. 18 फरवरी से 3 मार्च तक इस कोर्स में देश-विदेश के कई प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
भारत के कई राज्यों के विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से विचार व्यक्त किया जा रहा है. इस कोर्स में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को एक विशेष प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उस प्रमाण पत्र के आधार पर यह प्रतिभागी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर के तहत अपने विचार व्यक्त करेंगे.
शनिवार को ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर के अंतर्गत ऑनलाइन प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान देश-विदेश के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें खासकर जर्मनी और अमेरिका के विश्वविद्यालयों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.