रांची: हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने आलाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान नगर विकास सचिव विनय चौबे, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल और उपायुक्त छवि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
कार्यक्रम में पहुंचेंगे 3 हजार लोग
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निर्देश पर मोरहाबादी मैदान में कार्य प्रगति पर है, कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी अतिथियों, लाभुकों और आमजनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम वर्षगांठ के तहत आयोजित कार्यक्रम में 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ं:देवघर एम्स और आईओसीएल के बीच हुआ MOU, सीएसआर के तहत मिला अत्याधुनिक एबुलेंस
पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश
हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर वभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. प्रत्येक कोषांग के ओर से किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ससमय समीक्षा भी कर रहे हैं. उपायुक्त ने सभी कोषांगों के नोडल प्रभारी पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.