रांचीः हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए. इस मौके पर मतदान करने के लिए उपस्थित सभी लोगों के द्वारा शपथ ली गई. राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा सिमडेगा, लातेहार, जामताड़ा के उपायुक्त सहित 20 पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची में निबंधित नए मतदाताओं को नए सुरक्षा मानक युक्त पीवीसी फोटो पहचान पत्र प्रदान किया गया तथा वरिष्ठ मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का वीडियो संदेश भी प्रदर्शित की गई.
ये भी पढ़ेंःNational Voter Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धनबाद में स्कूली बच्चियों ने निकाली रैली, लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया
मतदान के प्रति उदासीन लोगों को जगाना हैः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने मतदान के प्रति लोगों की उदासीनता पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के दौरान लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती हैं, वहीं शहरी क्षेत्र जहां पढे़ लिखे मतदाता हैं, मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं और मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं. ऐसे मतदाताओं को जगाने की जरूरत है. राज्यपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं जुड़ पाया है, वह अविलंब जुड़वा कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं.
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने झारखंड में मतदान प्रतिशत में हो रही बढ़ोतरी पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में करीब 70% मतदाताओं ने इस चुनाव में भागीदारी निभाकर गांव की सरकार बनाने में भूमिका निभाई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि जिनका भी मतदाता सूची में नाम अब तक शामिल नहीं हो पाया है वह जरूर जुड़वा लें.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम और गीत लॉन्चःइस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है- वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम. यह थीम मतदाताओं के अपने वोट की शक्ति के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की दिशा में उनकी भावना और आकांक्षा को व्यक्त करती है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु लोगो भी जारी किया गया है. इस लोगो का डिजाइन चुनावी प्रक्रिया के उत्सव और समावेशिता को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है. इसकी पृष्ठभूमि में अशोक चक्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है. जबकि स्याही लगी उंगली देश के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी का प्रतिनिधित्व करती है. इस लोगो में टिक मार्क मतदाता द्वारा उचित निर्णय लेने का प्रतीक है. इस मौके पर प्रतीक चिन्ह के अलावे चुनाव आयोग द्वारा तैयार गीत को भी लॉन्च किया गया.
उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए इन्हें किया गया सम्मानितःराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए कई पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल के हाथों ये हुए सम्मानित. आर रॉनिटा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सिमडेगा, भोर सिंह यादव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लातेहार, फैज अक अहमद मुमताज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा, ज्योत्सना सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बहरागोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, रामकृष्ण कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, अमरेंद्र कुमार सिन्हा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोलेबिरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, धीरेंद्र कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, धनवार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, प्रिंस गोडविन कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिमडेगा, धीरज कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जितेंद्र सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, एस एन जमील, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, कुमार विशाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, बाल्मीकि कुमार साव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, उमाशंकर सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, उदय शंकर राय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, नितीन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, संचिता कुमारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, सुजीत कुमार गुप्ता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शुभम कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय.
इसके अलावा देशभर में आयोजित नेशनल वोटर अवेयरनेस कंटेस्ट 2022 के 70 विजेताओं में से 10 प्रतिभागी झारखंड से चयनित किए गए हैं, उन्हें भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. जिन्हें नेशनल वोटर अवेयरनेस कंटेस्ट 2022 के लिए चयनित किया गया है, उसमें हजारीबाग के अभिषेक कुमार पांडे, धनबाद के राजेश चंद साहनी, सिमडेगा के मनोज कुमार सिन्हा मानूं ,जमशेदपुर के कुमार विशाल, जमशेदपुर की सबा शेख, जमशेदपुर की ही रागिनी वर्मा, गिरिडीह के जितेंद्र कुमार, देवघर की मधु कुमारी तूरी, जमशेदपुर के अक्षित पांडे, जमशेदपुर की वर्षा सिंह शामिल हैं.