रांचीः 12 जनवरी को देशभर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. झारखंड में मुख्य राजकीय कार्यक्रम रांची के विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) के बीचों बीच स्थित विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर होगा . जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करेंगे. राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सरोवर में आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. देर रात प्रतिमा स्थल और वहां तक जाने के लिए पानी के बीच से जाने वाला रास्ता रौशनी से जगमग हो रहा है.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजनः राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो अल्बर्ट एक्का चौक से विवेकानंद सरोवर तक जाएगी. वहीं राज्य के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट्स गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता, व्याखानमाला, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 जनवरी को आयोजित किये गए. 15 वर्ष से 29 वर्ष आयुवर्ग के इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पुरस्कार के रूप में प्रथम आए प्रतियोगी को 10 हजार, द्वितीय को 7 हजार 500 और तृतीय आए प्रतिभागी को पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.