झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के दो सालः मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू, कई योजनाओं की होगी शुरुआत - महागठबंधन सरकार के दो साल होने पर कार्यक्रम

हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे हो गए. इस खुशी में महागठबंधन सरकार बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें राज्यपाल रमेश बैस समेत तमाम मोअज्जिज लोग शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में ही राज्य के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत का ऐलान किए जाने की संभावना है.

program-at-morhabadi-maidan-in-ranchi-on-completion-of-two-years-of-hemant-government
हेमंत सरकार के दो साल

By

Published : Dec 29, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:12 PM IST

रांचीः हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी प्रमुख वीआईपी शामिल हो रहे हैं. मंच पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुरुजी शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बंधु तिर्की, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन आदि मौजूद हैं. सभी अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बाद में अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई. स्वागत भाषण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दिया. इस कार्यक्रम के जरिये राज्य सरकार अपनी उपलब्धि जनता को बताएगी, साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत होगी.

देखें पूरी खभर
Last Updated : Dec 29, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details