झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ममता केरकेट्टा निलंबित, लेक्चरर घोटाले में हुई है गिरफ्तारी - जेपीएससी का व्याख्याता नियुक्ति घोटाला

रांची यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ममता केरकेट्टा को निलंबित कर दिया गया है. व्याख्याता नियुक्ति घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने 6 दिन हिरासत में रखा है. निलंबन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी. सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.

JPSC lecturer appointment scam
जेपीएससी का व्याख्याता नियुक्ति घोटाला

By

Published : Mar 15, 2021, 9:27 PM IST

रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) के व्याख्याता नियुक्ति घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने 6 दिन पहले वीमेंस कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ममता केरकेट्टा को गिरफ्तार किया था. सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से ममता को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, निलंबन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी. सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:आजादी के बाद से आदिवासियों के जनसंख्या अनुपात में 10% की आई कमी, सरना धर्म कोड से किस तरह हो सकता है लाभ, पढ़ें खास रिपोर्ट

6 दिन पहले हुई है गिरफ्तारी

9 मार्च को अंग्रेजी की शिक्षिका प्रो. ममता केरकेट्टा को गिरफ्तार किया गया था. ममता 2008 बैच की अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. बता दें कि सीबीआई ने ममता केरकेट्टा समेत अन्य के खिलाफ लेक्चरर नियुक्ति घोटाले में चार्जशीट दायर किया था. इसके बाद अक्टूबर 2019 में सीबीआई कोर्ट ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था. कोर्ट की तरफ से बार-बार समन और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी ममता कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी. इसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details