रांची: शहर में हुसैनी मोहब्बत के जज्बे और संजीदगी के साथ सोमवार को मोहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने झांकी के रूप में ताजिया निकाला. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.
किन-किन रास्तों से गुजरी जुलूस
सोमवार की रात जुलूस अपने-अपने क्षेत्र से निकलकर युनूस चौक पहुंची. यहां सभी अखाड़ाधारियों ने ताजिया का प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी जुलूस तुलसी चौक, राजेंद्र चौक होते हुए अपने-अपने क्षेत्र को लौट गया. जुलूस का संचालन डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, मुमताज गद्दी, समेत अन्य लोगों ने किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के बीच सामाजिक संगठनों की ओर से शरबत भी बांटी गई.
खिलाड़ियों ने किया खेल का प्रदर्शन
डोरंडा युनूस चौक पर खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के खेल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सभी इलाके के जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने तरह-तरह के खेल का प्रदर्शन कर लोगों को चकित कर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने न सिर्फ लाठी-तलवार का खेल दिखाया, बल्कि आग से भी खेलते नजर आए.