झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मोहर्रम की नवमी पर निकाला गया जुलूस, कलाबाजी देख लोग रह गए दंग - Procession of Muharram's Navami in Ranchi

रांची शहर में लोगों ने संजीदगी के साथ मोहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला. शहर के सभी अखाड़ों से नवमी का जुलूस निकाला गया. जिसमें लोगों ने कलाबाजी का भी प्रदर्शन किया

रांची में मोहर्रम

By

Published : Sep 10, 2019, 3:31 PM IST

रांची: शहर में हुसैनी मोहब्बत के जज्बे और संजीदगी के साथ सोमवार को मोहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने झांकी के रूप में ताजिया निकाला. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

देखें पूरी खबर


किन-किन रास्तों से गुजरी जुलूस
सोमवार की रात जुलूस अपने-अपने क्षेत्र से निकलकर युनूस चौक पहुंची. यहां सभी अखाड़ाधारियों ने ताजिया का प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी जुलूस तुलसी चौक, राजेंद्र चौक होते हुए अपने-अपने क्षेत्र को लौट गया. जुलूस का संचालन डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, मुमताज गद्दी, समेत अन्य लोगों ने किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के बीच सामाजिक संगठनों की ओर से शरबत भी बांटी गई.

खिलाड़ियों ने किया खेल का प्रदर्शन
डोरंडा युनूस चौक पर खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के खेल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सभी इलाके के जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने तरह-तरह के खेल का प्रदर्शन कर लोगों को चकित कर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने न सिर्फ लाठी-तलवार का खेल दिखाया, बल्कि आग से भी खेलते नजर आए.

यह भी पढ़ें- पलामू के इन जगहों में निकलता है मोहर्रम का खास जुलूस, कर्बला के शहीदों को करते हैं याद


इमाम बख्श अखाड़े से भी निकला नवमी का जुलूस
इमाम बख्श, धवताल अखाड़ा की ओर से मोहर्रम की नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने 'तकबीर अल्लाह हो अकबर' का नारा बुलंद किया. गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस निकला. अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन करते हुए अखाड़ेधारी लेक रोड में जमा हुए. वहां पर खिलाड़ियों ने करतब दिखाया. लेक रोड में जमा होने के बाद सभी जुलूस उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए अपने-अपने क्षेत्र को लौट गए.


इमामबाड़ों में हुआ फातिहा
मोहर्रम की नवमी तारीख के अवसर पर सोमवार को इमामबाड़ों में खूब भीड़ उमड़ी. कर्बला चौक स्थित इमामबाड़ा में लोगों ने इमाम ए हुसैन के नाम से फातिहा किया. मौके पर कर्बला चौक पर मेला भी लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details