झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रीवांस सेल से होगा शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निपटारा, एक क्लिक में मिलेगा समाधान - झारखंड में ग्रीवांस सेल के माध्यम से होगी शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निपटारा

प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने को लेकर झारखंड शिक्षा विभाग प्रयासरत है, लेकिन फिर भी ऐसे कई क्षेत्र है, जहां अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. इस समस्याओं के समाधान को लेकर राजधानी के बाल कृष्ण स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमंडल के निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि अब कई परेशानियों का निपटारा एक क्लिक में होगा.

ग्रीवांस सेल के माध्यम से होगी शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निपटारा
problems-related-to-education-will-be-resolved-through-grevan-cell-in-jharkhand

By

Published : Sep 2, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:07 PM IST

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों में कार्यरत सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर राजधानी के बाल कृष्ण स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमंडल के निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि अब कई परेशानियों का निपटारा एक क्लिक में होगा.

देखें पूरी खबर

एक क्लिक में होगा समस्याओं का समाधान

प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने को लेकर शिक्षा विभाग प्रयासरत है, लेकिन फिर भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. क्षेत्रीय उपनिदेशक के मार्गदर्शन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिलों के लिए बुधवार को एक बेहतरीन पहल की गई. इसे लेकर रांची के बाल कृष्णा स्कूल से ऑनलाइन ग्रीवांस सेल का उद्घाटन किया गया. इस सेल के जरिए दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा अभिभावक और बच्चों की परेशानियों को भी सुना जाएगा. एक क्लिक में ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अब शिक्षा विभाग से जुड़ी परेशानियों को लेकर संबंधित लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों की समस्याओं का निदान एक क्लिक में हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बंगाल में 3 दिनों का लॉकडाउन, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

वेबिनार के जरिए प्रमंडलीय समीक्षा बैठक

शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि समस्याओं के समाधान से जुड़े विषय वस्तु भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इस वेबसाइट के जरिए परेशानियों को सुना जाएगा और त्वरित निष्पादन भी होगा. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ यह सेल काम करेगी. इस वेबसाइट के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जुड़े रहेंगे. इस वेबसाइट के जरिए अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे और यह उनके लिए काफी सहूलियत भरा होगा. इस ग्रीवेंस सेल के उद्घाटन से पहले दक्षिणी छोटानागपुर के निदेशक ने तमाम जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ वेबिनार के जरिए प्रमंडलीय समीक्षा बैठक भी की.

ग्रीवांस सेल का लाभ

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान में इस कोविड-19 के तहत शिक्षा के क्षेत्र में और कार्यालय स्तर पर कई तरह की समस्याओं का निदान त्वरित गति से संभव नहीं हो पा रहा है. इसके कारण न केवल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बल्कि, शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अपनी समस्याओं को सही समय पर संबंधित कार्यालय में आवेदन करने में कठिनाई हो रही है और इसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से ही ग्रीवांस सेल का उद्घाटन बुधवार को किया गया. ग्रीवांस सेल का लाभ पारा टीचर, सरकारी टीचर और स्टूडेंट भी ले सकते हैं. इसके लिए उनका नाम, पूरा पता, शहर का नाम और ईमेल आईडी डालना होगा. उसके बाद समस्या या शिकायत देनी होगी. www.dseranchi.com वेबसाइट पर शिकायतें दर्ज होगी.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details