झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए वेजिटेबल मार्केट से खुश नहीं रांची के दुकानदार, डिप्टी मेयर ने कहा-मिली जगह में ही करें व्यापार - Vegetable market of Ranchi

राजधानी रांची के नागा बाबा खटाल में पूरी राजधानी के लोग सब्जी और फल खरीदने पहुंचते हैं. लेकिन सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं के कारण इस जगह पर आए दिन जाम की समस्या होती है. दुकानदार दुकानें पाकर खुश नहीं हैं. वहीं उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सभी दुकानदार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों के प्रति रोष निकालने की बजाय जितनी जगह मिली है उसी में अपना व्यपार करें.

Vegetable market of Ranchi
नागा बाबा खटाल में नया वेजिटेबल मार्केट

By

Published : Feb 3, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 1:25 PM IST

रांची:राजधानी के नागा बाबा खटाल में पूरी राजधानी के लोग सब्जी और फल खरीदने पहुंचते हैं. यहां पर सब्जी और फलों की सबसे बड़ी मंडी लगती है. लेकिन सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं के कारण इस जगह पर आए दिन जाम की समस्या होती है. इस वजह से यहां वेजिटेबल मार्केट बनाया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

यह भी पढ़ें :उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हो पा रहा सब्जी मार्केट, जानिए क्या है वजह


दरअसल, राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर लोग नागा बाबा खटाल के रास्ते से ही पहुंच सकते हैं. ऐसे में राजधानी के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं सब्जी और फल विक्रेताओं को भी सड़क किनारे सब्जी बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से नागा बाबा खटाल में सब्जी और फल विक्रेता अपना सब्जी बाजार लगा रहे हैं. उन्हें हटाने का भी काफी प्रयास किया गया लेकिन सब्जी विक्रेता वहां से हटने को तैयार नहीं थे. बारिश, ठंड और चिलचिलाती धूप में सभी विक्रेता खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने को मजबूर होते हैं. लोगों की परेशानी और सब्जी विक्रेताओं के परेशानी देखते हुए रांची नगर निगम ने पहले से लगे खटाल के पास ही नया वेजिटेबल मार्केट बनाया ताकि दुकानदारों को सब्जी लगाने के लिए पक्की दुकान मिल सके. इस नये वेजिटेबल मार्केट में लगभग 300 दुकानें बनाई गई. 2016 के सर्वे के अनुसार सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जानी है. अभी तक लगभग 150 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं. वहीं बचे दुकानदारों को भी जल्द ही लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटित कराई जाएगी.

नए वेजिटेबल मार्केट से खुश नहीं रांची के दुकानदार

नागा बाबा खटाल में नये वेजिटेबल मार्केट से खुश नहीं दुकानदार: जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित हो गई है, वो दुकानदार दुकानें पाकर खुश नहीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि रांची नगर निगम की तरफ से दुकानों की जो साइज बनाई गई है वह अत्यधिक छोटी है, उसमें वह अपना सब्जी नहीं सजा पाएंगे. वहीं दुकानदारों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा जिस तरह से दुकान बनाकर आवंटित की गई है, इस व्यवस्था में आए दिन दुकानदार एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आएंगे. जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की टीम को कड़ी निगरानी करने की जरूरत है ताकि सभी दुकानदार नए भवन में जाकर सब्जी बेचें और आम लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिले साथ ही दुकानदारों को भी दुकान के लिए छत मिल सके.

क्या कहता है प्रशासन: ईटीवी भारत की टीम ने नागा बाबा खटाल का जायजा लिया तो देखा कि अभी भी कई दुकानदार नए बाजार भवन के बाहर सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं. सड़क किनारे दुकान लगने की वजह से अभी भी जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सब्जी खरीदने आए लोगों ने कहा कि जब तक सभी फल और सब्जी विक्रेता एक साथ नए वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट नहीं करेंगे तब तक जाम की समस्या ऐसी ही बनी रहेगी. वहीं दुकानदारों की समस्या को लेकर हमने जब रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya से बात की तो उन्होंने कहा कि नियमानुसार दुकानों की जो साइज होनी चाहिए, वही साइज बनाकर नगर निगम की तरफ से सभी दुकानदारों को दी गई है. जरूरत है कि सभी दुकानदार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों के प्रति रोष निकालने की बजाय जितनी जगह मिली है उसी में अपना व्यपार करें. उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित नहीं हो पाया है, उन्हें भी लॉटरी के माध्यम से रांची नगर निगम दुकान आवंटित कर दिया जाएगा ताकि व्यापारियों और आम लोगों की समस्या का निदान हो सके.

Last Updated : Feb 3, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details