पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के 8वें सीजन में गुरुवार को पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज (Patna Pirates vs Tamil Thalaivas) के बीच मैच खेला गया. ये मुकाबला बराबरी पर छूटा, दोनों ही टीमों ने पूरे समय में 30-30 अंक हासिल किए. पटना पायरेट्स ने अपने पिछले मुकाबले में तेलुगू टाइटन्स (Patna Pirates vs Telugu Titans) को 31-30 से हराया था.
ये भी पढ़ें:Pro Kabaddi: रोमांचक मुकाबले में पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटन्स को एक प्वाइंट से हराया
इस सीजन पटना पाइरेट्स ने इस बार हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी लेकिन यूपी योद्धा के खिलाफ उसे 1 अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद पटना पाइरेट्स की जीत का सिलसिला लगातार जारी है.
पटना पाइरेट्स तीन बार की चैंपियन टीम है. इस बार भी टीम के पास कई बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं. रेडिंग की अगर बात करें तो उनके पास कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. मोनू गोयत, प्रशांत कुमार, जैंग कुन ली, सेल्वामनी और सचिन तंवर जैसे दिग्गज रेडर टीम के पास हैं.
23 दिसंबर को अपने पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 39 के मुकाबले 42 प्वाइंट्स से हराकर जीत दर्ज की थी. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और हरियाणा पर धमाकेदार जीत दर्ज की.
वहीं 25 दिसंबर को दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स को को यूपी योद्धा (UP Yoddha) से हार का सामना करना पड़ा. बेहद दिलचस्प मुकाबले में यूपी योद्धा ने इस मुकाबले को एक प्वाइंटस से अपने नाम किया. यूपी को 36 जबकि पटना पायरेट्स को 35 अंक मिले.
बता दें कि हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस बीच, साल के आखिरी दिन खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 44-30 से हराया. इस मैच के हीरो पटना पायरेट्स के मोनू गोयत रहे. उन्होंने 15 पॉइंट बनाए. इसमें से 7 अंक टच से, 5 अंक बोनस से और 3 अंक टैकल से बनाए. पटना पायरेट्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं.
बात करें तेलुगू टाइटन्स की, तो तेलुगू ने इस सीजन तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई से अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, शनिवार को शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का 26वां मुकाबला तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच 34-34 से टाई हुआ. ये तेलुगू का चौथा मैच था और इस मुकाबले के बाद भी उन्हें अपनी पहली जीत का इंतजार है.
Patna Pirates Full Squad:
रेडर : प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवरसिंह चवन, रोहित.
डिफेंडर : संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष.
ऑलराउंडर : साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.
PKL सीजन 8 में पटना पाइरेट्स का शेड्यूल :
23 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स, 9.30 PM
25 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा, 7.30 PM