झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pro Kabaddi League : पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पल्‍टन को हराया - Pro Kabaddi 2021

प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स अपना तीसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन (Patna Pirates vs Puneri Paltan) से खेलने उतरा. जहां पर उसने जबरदस्त जीत हासिल की. बता दें कि इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में पटना ने एक में जीत दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Pirates vs Puneri Paltan
Patna Pirates vs Puneri Paltan

By

Published : Dec 28, 2021, 10:06 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-8 के 17वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का मुकाबला पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) से हुआ. पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) को 12 प्वाइंट से शिकस्त दी. पुणेरी पल्टन को 26 अंक मिले जबकि पटना पाइरेस्ट ने 38 अंक के साथ मैच को जीता. इस मैच के हीरो सचिन रहे. जिन्होंने कुल 10 अंक प्राप्त किए.

यह भी पढ़ें-PKL 2021 : पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया, मोनू की शानदार वापसी

पटना के पास मोनू गोयत (Monu Goyat) और सेल्वामनी (Selvamani) जैसे स्टार रेडर हैं. वहीं पुणेरी पल्टन के मौजूदा कोच अनूप कुमार (Anup Kumar) हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम के मौजूदा कप्तान हैं.

बता दें कि इससे पहले 23 दिसंबर को अपने पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 39 के मुकाबले 42 प्वाइंट्स से हराकर जीत दर्ज की थी. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और हरियाणा पर धमाकेदार जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें -Patna Pirates vs UP Yoddha Match : कांटे की टक्कर में यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स को 1 प्वाइंट से हराया

वहीं 25 दिसंबर को दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स को को यूपी योद्धा (UP Yoddha) से हार का सामना करना पड़ा. बेहद दिलचस्प मुकाबले में यूपी योद्धा ने इस मुकाबले को एक प्वाइंटस से अपने नाम किया. यूपी को 36 जबकि पटना पायरेट्स को 35 अंक मिले.

बता दें कि हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Patna Pirates Full Squad:

रेडर : प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवरसिंह चवन, रोहित.

डिफेंडर :संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष.

ऑलराउंडर : साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.

Puneri Paltan Full Squad:

रेडर्स: पवन कुमार, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, विश्वास.

डिफेंडर्स: बालासाहेब शाहजी जाधव, हादी ताजिक, संकेत सावंत, विशाल भरद्वाज, बलदेव सिंह, सोमबीर, करमवीर, अबिनेष नादरजन, सौरव कुमार.

ऑलराउंडर्स: गोविन्द गुर्जर, विक्टर, सुभाष.

PKL सीजन 8 में पटना पाइरेट्स का शेड्यूल :

23 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स, 9.30 PM

25 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा, 7.30 PM

28 दिसंबर 2021- पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन, 7.30 PM

31 दिसंबर 2021- पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स, 8.30 PM

3 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस, 8.30 PM

6 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज, 7.30 PM

8 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंट्स, 9.30 PM

11 जनवरी 2022 - पटना पाइरेट्स vs यू मुंबा, 7.30 PM

14 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स, 7.30 PM

16 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स, 8.30 PM

18 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली, 7.30 PM

PKL में पटना पाइरेट्स का अब तक का सफर:

सीजन 1, 2014 : तीसरा स्थान.

सीजन 2, 2015 : चौथा स्थान.

सीजन 3, 2016 : चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया).

सीजन 4, 2016 : चैंपियन (फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया).

सीजन 5, 2017 : चैंपियन (फाइनल में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को हराया)

सीजन 6, 2018 : चौथा स्थान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details