पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के 8वें सीजन में आज पटना पायरेट्स का मुकाबला तमिल थलाइवाज (Patna Pirates vs Tamil Thalaivas) के साथ हुआ. जहां पटना पायरेट्स ने तमिल थलाइवाज की टीम को करारी शिकस्त दी. पटना पायरेट्स के धुरंधरों ने 24 के बदले 52 प्वाइंट हासिल कर मैच को अपने नाम किया. पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी मैच के शुरू से ही अपनी दबदबा कायम रखे हुए थे, जो अंत तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें:Pro Kabaddi: तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स को दबंग दिल्ली ने हराया
बता दें कि पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 7 में उसे जीत मिली है, तो वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच टाई हो गया. पटना 40 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं.
वहीं इससे पहले प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आयोजकों को कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था. पीकेएल आयोजकों ने 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया था. लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसके बाद कहा गया कि मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाए रखने के लिए मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है. हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे. आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताए और न ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया. पीकेएल का यह सत्र यहां बायो-बबल में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Pro Kabaddi: पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा