झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रियंका हत्याकांड में युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ - झारखंड न्यूज

स्कूल शिक्षिका प्रियंका कुमारी उर्फ मून की हत्या में पुलिस ने पवन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम आरोपी पवन से पूछताछ कर रही है.

प्रियंका हत्याकांड में युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2019, 2:13 PM IST

रांचीः राजधानी के ओरमांझी निवासी स्कूल शिक्षिका प्रियंका कुमारी उर्फ मून की हत्या में पुलिस ने पवन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम आरोपी पवन से ओरमांझी थाने में पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर स्थानीय लोग ओरमांझी थाने को घेर कर आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे हैं.

प्रियंका हत्याकांड में युवक गिरफ्तार

बता दें कि ओरमांझी निवासी देव नारायण साहू की 25 साल की बेटी प्रियंका कुमारी उर्फ मून की हत्या मंगलवार को रात में गला काटकर कर दी गई थी. प्रियंका आदित्य पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी. मंगलवार की शाम 5 बजे वह स्कूल से घर लौटी थी. परिवार के सारे सदस्य उस समय किसी न किसी काम से बाहर गए हुए थे.

ये भी पढ़ें-खौफनाक! रांची में घर में घुसकर अपराधियों ने काट डाला युवती का गला

रात के तकरीबन 8 बजे प्रियंका की बहन जो पास के ही एक शोरूम में एकाउंटेट का काम करती है के घर लौटने पर प्रियंका को अपने कमरे में खून से लतपत पड़ा देख. जिसके बाद उसने चिल्लाकर सभी को बुलाया और आनन-फानन में प्रियंका को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details