रांची:शिक्षक दिवस के दिन प्राइवेट शिक्षक रांची के मोरहाबादी मैदान बाबू बटिका के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक पत्र जारी कर बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे.
शिक्षकों का आरोप है कि इस कोरोना महामारी के बीच सरकार प्राइवेट स्कूलों पर ध्यान नहीं दे रही है, स्कूलों में शिक्षकों को वेतन देना अब स्कूल प्रबंधक के बस की बात नहीं रही. पिछले 5 महीने से कोरोना महामारी के बीच स्कूल प्रबंधक के पास पैसा नहीं आने से स्कूल का बिजली बिल मेंटेनेंस करना भी काफी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि कई लोगों को अपना परिवार चलाना तक मुश्किल हो रहा है. स्कूल प्रबंधन से जुड़े कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है. इन्हीं मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की जाएगी.
भुखमरी के कगार पर शिक्षक
शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दिवस के दिन आंदोलन के लिए दिन चुनने के पीछे का मकसद है कि लोग शिक्षकों को सम्मान तो देते हैं, लेकिन उनकी पीड़ा कोई नहीं समझते हैं. एक तरफ जहां ऑनलाइन क्लासेस संचालित हो रही है. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधकों को अभिभावकों के ओर से पूरा फीस भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में शिक्षकों को वेतन तक नहीं मिल रहा है और आज यह गुरु भुखमरी के कगार पर हैं ऐसे में यह शिक्षक दिवस मनाना बेमानी है.
भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस अवसर पर रांची में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक मोरहाबादी मैदान बाबू बटिका के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. शिक्षकों का आरोप है कि इस कोरोना महामारी के बीच सरकार प्राइवेट स्कूलों पर ध्यान नहीं दे रही है, स्कूलों में शिक्षकों को वेतन देना अब स्कूल प्रबंधक के बस की बात नहीं रही. पिछले 5 महीने से कोरोना महामारी के बीच स्कूल प्रबंधक के पास पैसा नहीं आने से स्कूल का बिजली बिल मेंटेनेंस करना भी काफी मुश्किल हो गया है.
शिक्षक देंगे धरना
इसे भी पढे़ं;-रांचीः योग प्रशिक्षक राफिया नाज को केस वापस लेने की मिली धमकी, व्यवहार न्यायालय में शिकायत दर्ज
शिक्षा विभाग करेगी शिक्षकों को सम्मानित
शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित भी किया जाएगा. इसे लेकर 48 शिक्षकों का चयन किया गया है. इन शिक्षकों को कोरोना काल के दौरान बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था संचालित करने को लेकर सम्मानित किया जाएगा.