झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद का निजी सचिव गया जेल, जमीन का काम करवाने के नाम पर महिला से जबरन किया दुष्कर्म - incident of rape with a woman

रांची में एक सांसद के निजी सचिव संजीव कुमार ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने इस मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Private secretary of MP sent to jail on charges of raping a woman in ranchi
सिविल कोर्ट

By

Published : Jan 15, 2021, 10:30 PM IST

रांची: शहर के धुर्वा इलाके की महिला से दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में एक सांसद के निजी सचिव संजीव कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 13 जनवरी को पीड़िता ने संजीव साहू के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 03-2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पेशी के दौरान पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर पीड़िता के कपड़े भी जमा किए.


जमीन का काम करवाने के नाम पर दुष्कर्म

पीड़िता के अनुसार 12 जनवरी को शाम छह बजे संजीव साहू ने फोन कर विधानसभा के पास बुलाया. जमीन का एक काम करवा देने के नाम पर उसने टाटा सफारी (जेएच01एजे 0640) में बैठाकर सचिवालय होते हुए तुपुदाना की ओर ले जाने लगा. जब विरोध किया गया तो उसने कहा घबराओ नहीं शांत बैठी रहो. आरोपी ने महिला को एक मकान में ले गया और अंदर जाते ही कमरे का दरबाजा बंद कर दिया. हो हंगामा करने पर महिला को मुंह बंदकर जान से मारने की धमकी दी. उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें: सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले दो PLFI सदस्य गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

दुष्कर्म की बात किसी से बताने पर जान से मारने की दी धमकी
महिला के अनुसार वह रोती बिखलती रही, लेकिन आरोपी को कोई फर्क नहीं पड़ा. आरोपी ने महिला को कहा कि इस बात का जिक्र किसी से नहीं करना नहीं बदनाम कर देंगे, साथ ही उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. उसने महिला को यह भी कहा कि पति से ये सब बात बोलकर तलाक दिलावा देंगे, रात आठ बजे के आसपास सेक्टर टू के पास महिला को कार से उतारकर आरोपी चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details