रांची: शहर के धुर्वा इलाके की महिला से दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में एक सांसद के निजी सचिव संजीव कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 13 जनवरी को पीड़िता ने संजीव साहू के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 03-2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पेशी के दौरान पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर पीड़िता के कपड़े भी जमा किए.
जमीन का काम करवाने के नाम पर दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार 12 जनवरी को शाम छह बजे संजीव साहू ने फोन कर विधानसभा के पास बुलाया. जमीन का एक काम करवा देने के नाम पर उसने टाटा सफारी (जेएच01एजे 0640) में बैठाकर सचिवालय होते हुए तुपुदाना की ओर ले जाने लगा. जब विरोध किया गया तो उसने कहा घबराओ नहीं शांत बैठी रहो. आरोपी ने महिला को एक मकान में ले गया और अंदर जाते ही कमरे का दरबाजा बंद कर दिया. हो हंगामा करने पर महिला को मुंह बंदकर जान से मारने की धमकी दी. उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया.