झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सरकारी निर्देशों को हवा में उड़ा रहे निजी स्कूल, अभिभावकों से वसूल रहे फीस

झारखंड में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को अभिभावकों से बेवजह फीस न वसूलने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन राजधानी के कुछ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. क्राउन पब्लिक स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के साथ-साथ सभी प्रकार की फीस वसूल रहे हैं, जिसके खिलाफ अभिभावक एसोसिएशन ने विभाग से शिकायत की है.

Crown Public Schools are breaking order of  Department of Education in ranchi
निजी स्कूल की मनमानी

By

Published : Jun 30, 2020, 4:07 PM IST

रांची:राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जिले के कुछ स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में भी शुल्क वसूल रहे हैं. अभिभावकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय स्कूल परिसर पहुंचे और मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी. शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी कर कहा था कि जो भी स्कूल बेवजह अभिभावकों से फीस वसूलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर


स्कूल फीस मामले को लेकर राज्य में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, शिक्षा सचिव और स्कूल एसोसिएशन के बीच एक बैठक हुई थी. बैठक के दौरान सभी निजी स्कूल प्रबंधकों को सिर्फ और सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को लेकर निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के 15 दिन बाद विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि जो भी स्कूल बेवजह अभिभावकों से फीस वसूलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. ट्यूशन फीस के अलावा किसी भी मद में फीस लेना वर्जित किया गया है. इसके बावजूद रांची के कई स्कूल ट्यूशन फीस के साथ-साथ अन्य मदों में भी अभिभावकों से पैसे वसूल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-आदिवासी छात्र संघ को है DSPMU के नाम से आपत्ति , CM से किया विवि का नाम बदलने की मांग

रांची के क्राउन पब्लिक स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यह स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के साथ-साथ सभी फीस वसूल रहा है. मामले को लेकर अभिभावकों ने अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष से संपर्क साधा और मामले की जानकारी दी. मौके पर ही अध्यक्ष अजय राय पहुंचे और शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले से अवगत कराया. आनन-फानन में स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा गलती हो गई है, दोबारा अभिभावकों से ट्यूशन फीस छोड़ अन्य मदों में रुपए नहीं लिए जाएंगे. वहीं अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मामले को लेकर शिक्षा विभाग से बात की जाएगी, ऐसे कई स्कूल हैं, जहां अनियमितता पाई जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details