रांची:21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार और डूमरदगा बाल सुधार गृह में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित इस ऑनलाइन योग में आर्ट ऑफ लिविंग के योग गुरु योग सिखाएंगे. ऑनलाइन योग प्रशिक्षण को लेकर 20 जून को ट्राइल किया जाएगा.
बंदियों का शारीरिक और मानसिक विकास
जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार और डूमरदगा बाल सुधार गृह में होने वाले एक्स्ट्रा एक्टिविटी का कार्यक्रम लगभग बंद हो गया है. इस वजह से बंदियों का शारीरिक और मानसिक डेवलपमेंट नहीं हो पा रहा है. इसी के मद्देनजर विश्व योग दिवस के मौके पर होटवार जेल और बाल सुधार गृह में योग कराया जाएगा. योग का कार्यक्रम बंदियों के बीच हमेशा कराने की कार्य योजना चल रही है. इसे लेकर योग गुरु से बातचीत भी हो गई है.
वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक पंचानंद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को राज्य के 21 जिलों में ऑनलाइन योग आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जेल आईजी शशि रंजन से स्वीकृति मिल गई है. आर्ट ऑफ लिविंग से 21 जेल के 19 हजार 278 कैदियों को योग अभ्यास कराया जाएगा.