मोतिहारी:लोक आस्था का महापूर्व छठ पूजा (Chhath Puja)सेंट्रल जेल मोतिहारी में भी मनाया गया. यहां सजा काट रहे 112 बंदी व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर तीसरे दिन की छठ पूजा संपन्न (Prisoner Offered First Arghya Of Chhath Puja) की. छठ पूजा करने वाले बंदियों में दो मुस्लिम महिला भी शामिल रही. दोपहर बाद से ही जेल छठ गीत गूंजने लगे. रिकार्डिंग भक्ति गीत के अलावा बंद कैदियों ने भी छठ गीतों की प्रस्तुति दी. छठ गीत से पूरा जेल परिसर भक्तिमय बना रहा. महिला और पुरुष व्रतियों ने एक ही घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
यह भी पढ़ें:सिर पर दउरा लेकर घाटों पर पहुंचने लगे भक्त, छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे 'पहला अर्घ्य'
दो मुस्लिम महिलाओं ने किया छठ पूजा: व्रतियों को अर्घ्य देने में अन्य बंदियों ने मदद की. कई बंदी व्रति मन्नत पूरा करने के लिए दंड काटते हुए घाट तक पहुंचे. सेंट्रल जेल मोतिहारी के अधीक्षक विदु कुमार ने बताया कि पर्व के मद्देनजर शुद्धता और पवित्रता का पूरा ख्याल रखा गया है. जेल में बंद 112 महिला-पुरुष व्रति बंदियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिसमें 67 महिला और 45 पुरुष बंदी शामिल है. छठ करने वाली दो मुस्लिम महिला खुशबू तारा और जैबून नेशां ने भी पूरे विधि विधान से संध्या अर्घ्य दिया.
यह भी पढ़ें:सियासी परिवार में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा छठ पर्व, मंत्री अशोक चौधरी सुबह से तैयार कर रहे प्रसाद
कारा प्रशासन ने की पूजा की व्यवस्थाएं: कारा प्रशासन ने सेंट्रल जेल मोतिहारी में छठ करने वाले सभी बंदियों के लिए पूजा की सारी व्यवस्थाएं की. जेल प्रशासन बंदी व्रतियों को नया कपड़ा दिया है. साथ ही पूजा का प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी, आटा समेत अन्य पूजा सामग्री उपलब्ध कराया है. इसके अलावा सूप,टोकरी, फल,प्रसाद व गन्ना की व्यवस्था भी जेल प्रशासन ने की है.