झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के सदर अस्पताल से लूटकांड का आरोपी भागा, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

Prisoner escaped by jumping from police vehicle in Ranchi
कोविड जांच के लिए ले जाया जा रहा कैदी वाहन से कूदकर भागा, हड़कंप मचा

By

Published : Nov 26, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:07 PM IST

14:54 November 26

रांची के नामकुम इलाके से पकड़ा गया लूटकांड का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से भाग गया. लूटकांड के इस आरोपी इमरान को जेल भेजे जाने से पहले सदर अस्पताल लाया गया था. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

देखें पूरी खबर

रांचीःनामकुम इलाके से पकड़ा गया लूटकांड का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से भाग गया. आरोपी को जेल भेजे जाने से पहले सदर अस्पताल लाया गया था. आरोपी इमरान के भागने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली, डेली मार्केट और लोअर बाजार में आरोपी की तलाश में छापेमारी की है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इमरान को नामकुम पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और जेल भेजे जाने से पहले उसका कोविड टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह भाग गया. इधर इमरान के फरार होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में मामले की सूचना वायरलेस पर प्रसारित की गई ,जिसके बाद इमरान को पुलिस की टीम ने खोजना शुरू किया. इसमें प्रथम दृष्टया पुलिस के कुछ कर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है. 

ये भी पढ़ें-पलामू में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, कई मामले में हैं संलिप्त

जांच से पहले ही खोल दी थी हथकड़ी

कोतवाली और लोअर बाजार थाने की टीम के साथ इमरान को खोजने के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस वाले लगाए गए. टीम में शामिल पुलिसकर्मी सदर अस्पताल के आसपास के मोहल्लों और दुकानों में भी फरार इमरान को तलाश करते नजर आए लेकिन वह नहीं मिला. जानकारी मिली है कि कोविड जांच के पहले ही इमरान की हथकड़ियां खोल दी गईं थीं और इसी का फायदा उठाकर फरार हो गया.

लूट कांड का है आरोपी
नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला इमरान अपने तीन साथियों के साथ एक घर में लूटपाट करने के आरोप में पकड़ा गया था. आरोप है कि लूटपाट के दौरान इमरान ने घर मालिक पर चाकू से हमला भी किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी.

जांच के बाद होगी कारवाई
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता फरार इमरान की गिरफ्तारी है. उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से इमरान फरार हुआ है उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details