रांची: राजधानी के कई स्थानों पर कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा उन क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं की गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने चिंता व्यक्त करते हुए रांची के उपायुक्त को एक पत्र भेजा है.
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि शहर के थड़पकाना, एचबी रोड, अंतू चौक, मोराबादी, धुर्वा, बरियातू, कांटा टोली कर्बला इलाके में कोरोना के संक्रमित मिले हैं. इन इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद किसी तरह की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई, जबकि इन इलाकों में मरीज मिलने के बाद व्यापक स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की आवश्यकता थी.
पढ़ें:भारत में कोरोना महामारी : पिछले 24 घंटे में 418 की मौत, रिकॉर्ड 16,922 पॉजिटिव केस