झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्मिक विभाग प्रधान सचिव वंदना डाडेल का फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी का प्रयास, FIR दर्ज

झारखंड में साइबर क्राइम की बानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन ठगों की जद में आम लोग ही नहीं नेता ही नहीं और आला ब्यूरोक्रेट्स भी आ रहे हैं. ताजा मामला रांची का है, जहां एक ठग ने कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव का फर्जी प्रोफाइल (Principal Secretary Vandana Dadel fake profile) बनाया. इस मामले में कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव के प्रधान आप्त सचिव धुर्वा थाना में फर्जी प्रोफाइल मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है.

FIR on case of fake profile of Principal Secretary of Personnel Department in Jharkhand
रांची

By

Published : Nov 5, 2022, 1:26 PM IST

रांचीः बड़े अधिकारियों मंत्रियों और नेताओं के प्रोफाइल फोटो गायब कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके कनीय अधिकारियों के साथ ठगी का धंधा झारखंड में जोर शोर से चल रहा है. ताजा मामला कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल से जुड़ा हुआ (Principal Secretary Vandana Dadel fake profile) है. वंदना दादेल के व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का प्रयोग कर किसी अज्ञात शख्स के द्वारा ठगी की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी का फेक प्रोफाइल बनाकर दो एसपी से ठगी की कोशिश, FIR के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस



धुर्वा थाना में एफआईआर दर्जः कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव के प्रधान आप्त सचिव संजय पाराशर ने मामले को लेकर रांची के धुर्वा थाना में फर्जी प्रोफाइल मामले में एफआईआर दर्ज (Vandana Dadel fake profile case FIR lodged) करायी है. दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वंदना दादेल की प्रोफाइल फोटो में लगी तस्वीर का प्रयोग किया जा रहा है. वंदना दादेल की प्रोफाइल फोटो को अज्ञात व्यक्ति ने खुद के प्रोफाइल में लगाकर ठगी की कोशिश की जा रही है. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के अवर सचिव सुनील कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए ठगी करने की कोशिश भी की गई. हालांकि वो ठग के झांसे में नहीं आए और मामले की जानकारी तुरंत प्रधान सचिव को दी. आनन-फानन में इस मामले को लेकर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई गई ताकि कोई अन्य अधिकारी ठगी का शिकार ना हो सके.


जांच ने जुटी पुलिसः झारखंड कार्मिक विभाग प्रधान सचिव वंदना डाडेल की फेक प्रोफाइल से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद धुर्वा पुलिस टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस उस नंबर को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जिस नंबर पर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लगा कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details