झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सफायर इंटरनेशनल स्कूल छात्र हत्याकांड: प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को मिली जमानत

सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय महतो की हत्या के मामले में प्रिंसिपल ध्रुव दास और वाइस प्रिंसिपल मधुमिता बनर्जी को जमानत मिल गई है.

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को मिली जमानत

By

Published : Feb 8, 2019, 11:16 PM IST

रांचीः सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय महतो की हत्या के मामले में प्रिंसिपल ध्रुव दास और वाइस प्रिंसिपल मधुमिता बनर्जी को जमानत मिल गई है. इस मामले में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें स्कूल की नर्स पुतुल देवी और गार्ड सोमरा मुर्मू को पहले ही जमानत मिल गई थी.

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को मिली जमानत

छात्र विनय हत्याकांड मामले में सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त प्रदीप कुमार की अदालत में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल समेत 10 लोगों की सुनवाई चल रही है. इससे पहले कोर्ट से 8 आरोपियों को जमानत मिल गई चुकी है. शुक्रवार को अदालत ने बचे हुए दोनों आरोपियों को भी जमानत दे दी. इस मामले में न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने 1 जून 2018 को 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए समन जारी किया था.

4 फरवरी 2016 को स्कूल के ही छात्र विनय की हत्या कर दी गई थी. विनय सफायर इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details