रांची: विधानसभा के मॉनसून सत्र में परंपरा के अनुसार महालेखाकार ने राज्य वित्त लेखा परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके तीन हिस्से हैं पहला राज्य वित्त लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, दूसरा राजस्व लेखा परीक्षा प्रतिवेदन और तीसरा सिविल लेखा परीक्षा प्रतिवेदन. वर्ष 2017-18 और 2018-19 के खर्च पर आधारित पेश किए गए रिपोर्ट को लेकर प्रधान महालेखाकार इंदु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो रिपोर्ट सरकार के वित्त प्रबंधन पर आधारित है.
संचार माध्यम में कमी
वहीं 2017-18 की सिविल रिपोर्ट के बारे में प्रधान महालेखाकार इंदु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में पुलिस फोर्स के आधुनिकरण पर परफारमेंस ऑडिट किया गया है. वहीं सिविल रिपोर्ट की बात करें तो पुलिस आधुनिकरण पर किये गए खर्च में लगभग 900 करोड़ की ऑडिट में यह बात सामने आई है कि नक्सल अभियान में राज्य पुलिस की भूमिका बहुत कम है राज्य पुलिस के संसाधनों में भारी कमी है, संचार माध्यम में कमी भी साफ झलकती है. महालेखाकार की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लगभग दो करोड़ 80 लाख के बैंच डेस्क बिना जरूरत के खरीदे गए हैं जो कि अब बेकार पड़े हैं. सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित संजय नदी पर बिना अप्रोच रोड के पुल बना दिया गया है जिसमें 7 करोड़ 36 लाख रुपए बर्बाद हुए हैं.