झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Foundation Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी झारखंड स्थापना दिवस की बधाई - ranchi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वो कामना करते हैं कि झारखंड के लोग नित नई ऊंचाई को हासिल करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 1:27 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस की लोगों को बधाई दी (Prime Minister Narendra Modi has greeted people)है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि समस्त झारखंडवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और जनजातीय कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करे. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया है.

ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंडवासियों को कहा-जोहार, उलिहातू दौरे को बताया तीर्थ यात्रा

झारखंड स्थापना दिवस पर ट्विटर संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी कामना है कि झारखंड के लोग नई ऊंचाईयों को हासिल करें. इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज भी जारी किया. जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए जनजातीय गौरव दिवस के बारे में बताया. उन्होंने आजादी के लड़ाई में जनजातीय समाज के महत्वपूर्ण योगदान को विस्तार से बताया.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी झारखंडवासियों को स्थापना दिवस(Jharkhand Foundation Day ) पर बधाई दी है. अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने सभी लोगों को जोहार कहा है. अपने संदेश में उन्होंने लिखा है कि राज्य स्थापना दिवस पर मैं झारखंड के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मैं चाहती हूं कि झारखंड के लोग अपनी संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों को संजोते हुए पर्यावरण अनुकूल विकास के नए आयाम स्थापित करें.

अपने एक दूसरे ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के खूंटी स्थित गांव उलिहातू में जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने का आज मुझे सौभाग्य मिला. भगवान बिरसा की जयंती के दिन, उनकी प्रतिमा का दर्शन करके, मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रही हूं. उनके जन्म और कर्म से जुड़े स्थानों पर जाना मेरे लिए तीर्थ-यात्रा के समान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details