रांचीः अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश बिजेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शिक्षा सचिव राजेश शर्मा से मिला. राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश और पंचायत चुनाव में शिक्षकों की व्यस्तता के कारण रिपोर्टिंग और एमडीएम में कुकिंग कॉस्ट वितरण में राहत देने की मांग की गयी है.
शिक्षा सचिव से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
रांची में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिला. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में प्रारंभिक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश और पंचायत चुनाव में शिक्षकों की व्यस्तता के कारण रिपोर्टिंग और मिड डे मील में कुकिंग कॉस्ट वितरण में राहत देने की मांग की है.
उन्होंने शिक्षा सचिव को बताया कि विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों का वेतन रोका गया गया है. इस पर शिक्षा सचिव ने संघ की मांग पर एमडीएएम कुकिंग कॉस्ट की राशि वितरण 15 जून तक करने पर सहमति व्यक्त कर इस पर सहमति दी है. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना और मॉडल स्कूल में प्रवेश परीक्षा में भी फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की बात कही गई है. संघ ने सचिव को बताया कि कोडरमा, खूंटी, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम जिलों में सेवा संपुष्टि और कुछ जिलों में एचआरएमएस के नाम पर शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है.
इसको लेकर सचिव ने कहा कि कोडरमा जिला शिक्षा पदाधिकारी अवकाश से लौट चुके हैं, उन सहित सभी पदाधिकारियों को शिक्षकों के वेतन निर्गत करने का निर्देश एक दो दिन में दे दिया जाएगा. प्रत्येक महीने के तीसरी शनिवार को अवकाश के संबंध में संचिका शिक्षा मंत्री के पास संपुष्टि के लिए भेजी गई है. सचिव ने कहा कि संचिका वापस आते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. छात्रों की वार्षिक मूल्यांकन की तिथि परिवर्तित करने की संघ की मांग पर सचिव ने उनसे सहयोग की अपील की है. गोड्डा जिले में 30 शिक्षकों का निलंबन मुक्त करने पर सचिव का आभार व्यक्त किया गया है और महोदय ने कहा की सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी ग्रेड 1से ग्रेड 2 में प्रोन्नति से संबंधित सभी जिलों को जल्दी निर्देश भेज दिया जायगा.