रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर अब सामान्य स्तर पर है. इसलिए मार्च के पहले हफ्ते में क्लास 1 से रांची समेत सात जिलों में भी स्कूल खोले जा सकते हैं. इसके संकेत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी है.
ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित होंगे झारखंड के सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने की बैठक
सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला संक्रमण दर का आकलन करने के बाद लिया था. जिसमें आपदा विभाग द्वारा झारखंड के सात जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी थी. इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल थे. लेकिन इन जिलों में संक्रमण दर 5% से भी अब कम है. इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने से इन जिलों में स्कूल खोले जा सकते हैं. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संकेत दिए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. पिछले 2 साल से राज्य के शिक्षण संस्थान बंद पड़े थे. फिर धीरे-धीरे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत छूट दिए जाने के बाद स्कूल कॉलेज खुलने लगे. लेकिन कोरोना महामारी के विभिन्न लहर के कारण स्कूल कॉलेज प्रभावित होता रहा. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि धीरे-धीरे तमाम क्षेत्र सामान्य हो रहे है. ऐसे में स्कूली शिक्षा पर भी कम असर पड़ेगा.
शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
फिलहाल झारखंड में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लॉकडाउन के कारण राज्य के रांची समेत सात जिलों में क्लास वन से कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं. इन जिलों में सीनियर बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान खोली गई है. अन्य 17 जिलों में क्लास वन से कक्षाएं संचालित हो रही है. जहां जूनियर और सीनियर बच्चे भी स्कूल कॉलेज जा रहे हैं. इधर शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही रांची और अन्य छह जिलों में मार्च महीने से स्कूल खोले जा सकते हैं.