झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची के बाजारों में फल-सब्जी और खाद्य पदार्थ की जानिए कीमत - राजधानी रांची के बाजारों में फल सब्जी

राजधानी रांची के बाजारों में मंगलवार को क्या रहे फल-सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

price of fruits vegetables and food items in Ranchi markets
राजधानी रांची के बाजारों में फल-सब्जी और खाद्य पदार्थ की जानिए कीमत

By

Published : May 17, 2022, 12:20 PM IST

रांचीःखाद्य पदार्थों की कीमत आम लोगों के किचन और बजट को प्रभावित करती है. इन कीमत का असर खर्च पर भी पड़ता है, अगर खाद्य पदार्थों पर खर्च कम होगा तो शख्स दूसरी जरूरतों पर इसे खर्च कर सकता है. वहीं भोजन बुनियादी आवश्यकता होने से इस पर खर्च के बाद ही व्यक्ति अपनी आमदनी को दूसरी बातों के लिए प्रबंधित करता है. कीमत के उतार-चढ़ाव से भविष्य के बजट की प्लानिंग में भी आसानी होती है. इसलिए इस पर लोगों की नजर रहती है तो आइये पढ़ते हैं कि मंगलवार को क्या रही रांची के बाजार में फल, सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत.

सब्जी मंडी में वस्तुओं के (थोक/फुटकर) दाम (रुपये प्रति किलो)

नींबू 7-10 रुपये पीस/300 रुपये किलो
कोइनार साग 40-50 रुपये
खेक्सा 45-55 रुपये
कच्चा आम 40-50 रुपये
कटहल 20-25 रुपये
नेनुआ 10-20 रुपये
झिंगी 15-20 रुपये
टमाटर 20-30 रुपये
आलू 12-15 रुपये
नया आलू 12-16 रूपये
प्याज 18-20 रुपये
फूल गोभी 20-25 रुपये
बंद गोभी 10-20 रुपये
गाजर 20-25 रुपये
खीरा 10-15 रुपये
फ्रेंचबीन 35-40 रुपये
लहसुन 40-60 रुपये
अदरक 40-60 रुपये
हरी मिर्च 50-70 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
शिमला मिर्च 45-50 रुपये
बैगन 10-15 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 15-20 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 40-60 रुपये
धनिया पत्ता 40-60 रुपये
पालक साग 10-15 रुपये
बोदी 15-25 रुपये

रांची में खाद्यान्न के दाम (रुपये प्रति किलो)

मोटा उसना चावल 28-40 रुपये
पतला उसना 44-55 रुपये
मोटा अरवा 25-27 रुपये
पतला अरवा चावल 40-50 रुपये
गेहूं 20 -22 रुपये
लोकल आटा 30-32 रुपये
स्पेशल आटा 37-40 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 95-100 रुपये
उड़द दाल 92-100 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
चना 60-70 रूपये
गुड़ 38-45 रुपये
चीनी 40-42 रुपये
काबुली चना 82-90 रुपये
सरसों तेल 170-180 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 165-175 रुपये प्रति लीटर

रांची में फल के दाम (रुपये प्रति किलो)

पका आम 90-110 रुपये
कश्मीर सेब 160-180 रुपये
इंपॉर्टेड सेब 160-200 रुपये
अनार 100-120 रुपये
संतरा 90-100 रुपये
केला 50-70 प्रति दर्जन
कीवी 20-25 रुपये पीस
लीची 100-120 रुपये
तरबूज 8-10 रुपये
खरबूज 50-60 रुपये किलो
अंगूर 110-120 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details