झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में क्या है सब्जी और फल बाजार का हाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजधानी रांची और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश ने सब्जी की फसल को प्रभावित किया है. इधर सर्दी के मौसम में सब्जी की मांग भी दिख रही है. इससे कीमत के प्रभावित होने की आशंका है. आइये जानते हैं क्या है रांची के बाजार में सब्जी और फल के दाम. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Price in vegetable and fruit in Ranchi market
रांची में क्या है सब्जी और फल बाजार का हाल

By

Published : Jan 28, 2022, 10:41 AM IST

रांचीःराजधानी रांची और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश ने सब्जी की फसल को प्रभावित किया है. इधर सर्दी के मौसम में सब्जी की मांग भी दिख रही है. इससे कीमत के प्रभावित होने की आशंका है. आइये जानते हैं क्या है रांची के बाजार में सब्जी और फल के दाम.


ये भी पढ़ें-झारखंड के 9 खनिज ब्लॉक की होगी नीलामी, भूतत्व विभाग ने निकाली निविदा

खाद्यान्न-खाद्य तेल के दाम थोक और फुटकर में रुपये प्रति किलो/रुपये प्रति लीटर
खाद्यान्न कीमत
मोटा उसना चावल 30,32 ,45
पतला उसना 48,50,55
मोटा अरवा 25,26
पतला अरवा चावल 40,50
गेहूं 17-18
लोकल आटा 25- 30
स्पेशल आटा 34-36
मूंगफली 120-140
अरहर दाल 94-96
उड़द दाल 95- 100
मूंग दाल 90-95
चना 60-65
गुड़ 44-50
चीनी 42-45
काबुली चना 85-90
सरसों तेल 175,180,185
रिफाइंड 140-145,130-135
सब्जी के दाम थोक और फुटकर रुपये प्रति किलोग्राम
कटहल 90-100
टमाटर 22-25
आलू 8-12
नया आलू 12-18
प्याज 30 -35
सेम 30-35
हरा मटर 30-40
फूल गोभी 35-40
बंद गोभी 25-30
गाजर 35-40
खीरा 30-35
फ्रेंचबीन 70-80
लहसुन 85-100
अदरक 65-80
हरी मिर्च 60-70
कद्दू 25-35
शिमला मिर्च 40-50
बैगन 30-35
करेला 70-80
भिंडी 70-80
मूली 10-20
परवल 40-50
धनिया पत्ता 40-50
फल मंडी के दाम (रुपये प्रति किलो/रुपये प्रति दर्जन और रुपये प्रति पीस)
सेब 120-130
कश्मीर सेब 110-140
अनार 120-130
संतरा 60-75
केला 35-45
कीवी 20-22 (रुपये पीस)
बैर 55-65
अंगूर 100-120

ABOUT THE AUTHOR

...view details