रांचीः आरपीएफ के द्वारा रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ष 2021 22 मई रेलवे पुलिस बल की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट प्रशांत कुमार ने कई जानकारी मीडिया के साथ साझा की है.
रांची मंडल के रेल सुरक्षा बल की एक वार्षिक रिपोर्ट को लेकर आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां कमांडेंट प्रशांत यादव के द्वारा 2021-22 के सेवाकाल में हुए उपलब्धियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई. मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का सेवाकाल सुरक्षा बल के द्वारा अच्छा रहा. कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विभिन्न जगहों पर सुविधा मुहैया कराया गया. नशाखुरानी गिरोह पर भी सुरक्षाबलों के द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया गया.
कोरोना काल में 2 साल बाद रांची रेलवे सुरक्षा बल का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए कई मुहिम - ranchi news
रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी. आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि पिछले एक साल में सुरक्षा बलों ने कई बेहतरीन काम किए हैं.
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि में रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है. सभी प्लेटफार्म में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. 2022 में और सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे. डॉग स्क्वायड टीम बढ़ाने की भी बात कही गई. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कई मुहिम यात्रियों के लिए चलाया जा रही है. जैसे महिलाओं के लिए मेरी सहेली, सहित कई ऑपरेशन समय-समय पर रेलवे स्टेशन में चलाया जाता है.
कोविड काल के बाद सुरक्षा बल की यह पहली प्रेस वार्ता थी. बताते चलें कि कोरोना काल के दौरान भी आरपीएफ की टीम ने बेहतर काम किए हैं. आरपीएफ द्वारा हमेशा ही विकट परिस्थिति में तत्परता से काम किया गया है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में रांची रेल मंडल के 280 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं और कई सुरक्षाकर्मियों ने इस कोरोना से लड़ते-लड़ते जान भी गवाई है.