रांचीः 3 दिवसीय झारखंड दौरे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्म पत्नी के साथ सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के लिए प्रस्थान हो गए. एयरपोर्ट पर उन्हें विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, डीसी रॉय महिमापत रे, एसएसपी अनीस गुप्ता और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि, राष्ट्रपति अपने 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हुए थे. जहां उन्हें देवघर, गुमला और रांची के कार्यक्रमों में शिरकत करना था, लेकिन राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से राष्ट्रपति को गुमला और देवघर के कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा.