झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोलकाता रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के लिए रवाना हो गए. दरअसल राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते उन्हें गुमला और देवघर के कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा.

दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Sep 30, 2019, 1:14 PM IST

रांचीः 3 दिवसीय झारखंड दौरे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी धर्म पत्नी के साथ सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के लिए प्रस्थान हो गए. एयरपोर्ट पर उन्हें विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, डीसी रॉय महिमापत रे, एसएसपी अनीस गुप्ता और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

बता दें कि, राष्ट्रपति अपने 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हुए थे. जहां उन्हें देवघर, गुमला और रांची के कार्यक्रमों में शिरकत करना था, लेकिन राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से राष्ट्रपति को गुमला और देवघर के कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत

वहीं, सोमवार सुबह रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विशेष विमान से कोलकाता के लिए प्रस्थान कर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details