झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 सितंबर को राष्ट्रपति आएंगे रांची, आरयू के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल - रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह

रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 सितंबर को राजधानी रांची पहुंचेंगे. इस दौरान विभिन्न संकाय के पीजी और यूजी मिलाकर कुल 56 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देंगे. इन 56 विधार्थियों में से 42 छात्राएं गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे.

रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 23, 2019, 5:56 PM IST

रांची: इस साल आरयू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों 56 विधार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा, जिससे यह समारोह काफी खास होने जा रहा है. इसकी तैयारियों की जानकारी देने के उद्देश्य से रांची विश्वविधालय के भवन में कार्यकारी कुलपति कामिनी कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

आरयु प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां

रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 सितंबर को राजधानी रांची पहुंचेंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति एक घंटा का समय विद्यार्थियों और समारोह को देंगे. 10 बजकर 10 मिनट से 11 बजकर 10 मिनट तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे. इस दौरान विभिन्न संकाय के पीजी और यूजी मिलाकर कुल 56 गोल्ड मेडल विद्यार्थियों के बीच वितरित करेंगे, साथ ही डिग्रियां भी प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भरी हुंकार, कहा- गुंडागर्दी करने वालों की जगह होटवार जेल

इसे लेकर आरयु प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है. वीसी की गैरमौजूदगी में कार्यकारी कुलपति कामिनी कुमार ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर छात्रों के बीच उत्साह का माहौल है. छात्रों ने भी 33वें दीक्षांत समारोह को खास बताया है. पारंपरिक परिधानों में रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी डिग्री और मेडल हासिल करेंगे.

56 में से 42 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में 56 विद्यार्थियों का सिलेक्शन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है, पीजी-यूजी मिलाकर विभिन्न संकाय में से यह विद्यार्थी गोल्ड के लिए चुने गए हैं, जिसमें टॉपर्स, ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर, ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर इन प्रोफेशनल कोर्स, ओवरऑल बेस्ट ग्रैजुएट इन जनरल, बेस्ट ग्रैजुएट इन वोकेशनल प्रोफेशनल कोर्स, टॉपर्स ऑफ वेस्ट ग्रैजुएट इन साइंस, ओवरऑल बेस्ट ग्रैजुएट इन सोशल साइंस, ग्रैजुएट इन आर्ट्स, टॉपर इन मास्टर ऑफ लॉ, टॉपर इन एमबीए, टॉपर इन एमसीए समेत कई सब्जेक्ट शामिल है. 56 में से 42 छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लॉ कोर्स के लिए दी अनुमति
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही रांची विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि रांची विश्वविद्यालय के महत्वाकांक्षी विषय बीबीए इन एलएलबी को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. बीसीआई ने दो सेक्शन में एडमिशन की अनुमति दी है. कुल 120 विद्यार्थी इस सेशन के लीगल स्टडीज सेंटर में इस कोर्स को करेंगे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के स्टैंडिंग कमेटी की ओेर से विश्वविद्यालय के आवेदन को देखा गया है और कोर्स की अनुमति दी गई है. इसे लेकर विश्वविद्यालय लीगल स्टडीज सेंटर के लिए निदेशक भी नियुक्त कर दिए हैं.

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित 192 फ्लैट का मिला स्वामित्व
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के 192 फ्लैट का स्वामित्व हस्तांतरण की अनुमति भी राज्य सरकार की ओर से दे दी गई है. 192 फ्लैट की कीमत 42 करोड़ 24 लाख रुपये है, जिसका सूद 9 करोड़ 8 लाख 86 हजार 246 रुपए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 9 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया गया है. बकाया शेष राशि राज्य सरकार ने माफ कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details