रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ शनिवार को रांची पहुंचे. जहां 5 बजकर 20 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से राज भवन के लिए रवाना हुए. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति रांची, गुमला और देवघर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत - president ram nath kovind
17:35 September 28
रांची पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
बता दें कि शनिवार को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ 29 सितंबर को गुमला के विशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां ट्राइबल सेंटर का निरिक्षण करेंगे. गुमला के बाद देवघर जाएंगे और बाबा भोले का दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. जिसके बाद वे राजभवन वापस आएंगे. 30 सिंतबर को राष्ट्रपति राजधानी में ही रहेंगे और रांची विश्वविद्यालय में आयोजित 33वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची की जनता को मिलेगा सस्ता प्याज, हर प्रखंड में 1-1 PDS दुकानदार, शहरी क्षेत्रों में भी 10 डीलर
रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति कई छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे.