झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति ने सीएम को भेंट की 'लोकतंत्र के स्वर', दिल्ली जाते समय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दी किताब - राष्ट्रपति झारखंड से लौटे दिल्ली

सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 3 दिनों के झारखंड दौरे का आखिरी दिन था. राष्ट्रपति ने दिल्ली लौटने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास को 'लोकतंत्र के स्वर' नामक एक पुस्तक भेंट की.

मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट करते राष्ट्रपति

By

Published : Sep 30, 2019, 7:25 PM IST

रांचीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को 'लोकतंत्र के स्वर' नामक पुस्तक भेंट की. दिल्ली लौटने से पहले सोमवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री को यह पुस्तक दी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद को भावनापूर्ण विदाई दी. मौके पर मुख्य सचिव डी के तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे, कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह, जीओसी संजय पुरी, समेत रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-रांची में चोरों का उत्पात, थाने के पास भी हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 सितंबर की शाम 3 दिनों के प्रवास कार्यक्रम के तहत रांची पहुंचे थे. 29 सितंबर को उन्हें गुमला और देवघर जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका वह कार्यक्रम रद्द हो गया. 30 सितंबर को राष्ट्रपति ने रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और उसके बाद वह दिल्ली लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details