झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, कहा-कांग्रेस के प्रवक्ता अफसरों को कर रहे परेशान

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को सीएम को पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रवक्ताओं पर बिजली विभाग के अधिकारियों को परेशान करने को आरोप लगाया. राय ने कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इनका शिकायत की है.

President of Jharkhand Urja Vikas Shramik Sangh
बिजली विभाग के अधिकारियों का भयादोहन

By

Published : Jul 20, 2020, 7:24 PM IST

रांची:झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार में शामिल प्रमुख दल कांग्रेस के कुछ नेताओं पर बिजली विभाग के अधिकारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. साथ ही कांग्रेस आलाकमान को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने पत्र में आरोप लगाया है कि मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों का भयादोहन किया जा रहा है. उन्होंने पत्र लिखकर कथित रूप से कांग्रेस के एक प्रवक्ता की तरफ से अधिकारियों को अपमानित करने की घटना की जानकारी कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दी है. इसके अलावा पत्र की प्रतिलिपि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव को भी भेजी है.

इसे भी पढ़ें-रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया पौधारोपण, शहीदों के बलिदान को किया याद

झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप
अजय राय ने पत्र में लिखा है कि ये नेता ईमानदार पदाधिकारियों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनके विरुद्ध थानों में प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ऊर्जा विभाग के कुछ अधिकारियों पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं की तरफ से गलत आरोप लगाते हुए विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराया जाना इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि बेवजह तथ्यहीन आरोप लगाकर अधिकारियों को प्रताड़ित और हतोत्साहित किया जा रहा है. इससे काम प्रभावित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details